सीधे रास्ते पर ठोकर लगी तो समझा
जिन्दगी में बहुत सीखना अभी बाकि है
जब आसानी से कामयाबी का साथ ना मिला
तो समझा अभी जिन्दगी में मुश्किलें अभी बाकि है
प्यार मिला , दिल टूटा और दर्द हुआ तो
हमे समझा जिन्दगी में दर्द को समझना बाकि है
अकेलेपन में भी रूहानी साये ने कभी साथ ना छोड़ा
तो समझा की मौला का करम दुआओ का असर बाकि है